मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
अमृत महोत्सव के अवसर पर सिधपा पंचायत के मुखिया अरुण कुमार यादव की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन मध्यविद्यालय सिधप परसाही में गुरुवार को किया गया।
बैठक में गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, शुद्ध पेयजल, किफायती ऊर्जा, नवाचार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि विषय पर गहन विमर्श किया गया।
मौके परनीलम देवी, रामसुन्दर सिंह, आशा कुमारी, छेदी दास, डोमनी देवी, परमवीर यादव, रामसरिता देवी, श्री नारायण यादव, रामचरित्र सिंह, माहा देवी, साधना देवी, महेन्द्र सदाय, सुधीरा देवी, पंचायत सेवक अशोक कुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।