👆 सदन में सहारा इंडिया के मुद्दे पर बोलते हुए काराकाट सांसद महाबली सिंह (सौजन्य सांसद टीवी)
सासाराम | जिला संवाददाता
काराकाट सांसद महाबली सिंह ने मंगलवार को सदन में नाॅन बैंकिंग सहारा इंडिया का मुद्दा उठाते हुए इसके निवेशकों को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा भुगतान किये जाने की मांग की। सांसद ने स्पीकर के समक्ष बोलते हुए कहा कि सहारा इंडिया में करोड़ों लोगों ने पैसे जमा कराए थे। लेकिन पाॅलिसी की अवधि पूरी हो जाने के बावजूद विगत पांच सालों से उन्हें परिपक्व राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते निवेशक पैसे के अभाव में दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। और आत्महत्या करने को विवश हैं।
सांसद ने कहा कि भुगतान नहीं होने के चलते देश के कई राज्यों में आंदोलन भी हुए। और विवाद खड़ा होने के बाद सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट द्वारा निवेशकों को भुगतान किये जाने को लेकर सेबी को आदेश भी दिया जा चुका है। लेकिन सेबी के पास सहारा इंडिया का चौबीस हजार करोड़ रुपए जमा होने के बावजूद निवेशकों को भुगतान नहीं हो पा रहा है। जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार, नगर अध्यक्ष डॉ॰ अमरेंद्र कुमार, नेत्री शाहीन अख्तर, रिजवान फिरदौस, रहमत हुसैन, पंकज कुमार और रामजी चौधरी समेत कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने सांसद द्वारा यह मुद्दा उठाए जाने की सराहना की है।