Header Ads Widget

बिहार दिवस पर महथा स्कूल में कई कार्यक्रम आयोजित



मधुबनी / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

बिहार दिवस पर उत्कृष्ट मध्यविद्यालय महथा समेत अन्य विद्यालयों के छात्रों ने प्रभात फेरियां निकालते हुए जलजीवन हरियाली योजना विषय पर लोगों को जागरूक किया। महथा में नामांकित एक से पांच वर्ग के छात्रों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतिभागी रूही को प्रथम, संध्या को द्वितीय व आदित्य को तृतीय स्थान मिला।

       छह से आठ वर्ग के छात्रों के बीच क्वीज कंटेस्ट कराया गया, जिसमें चांदनी व कृष्ण कुमार चौधरी को प्रथम, माधुरी को द्वितीय तथा अमित कुमार को तृतीय स्थान मिला। एचएम प्रेमनाथ गोसाईं ने इन सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक थे। बीईओ ब्रह्मदेव प्रसाद विद्याकर ने कहा कि बिहार दिवस पर स्कूली बच्चे अति उत्साहित दिखे।