मधुबनी से आशिष झा / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां के खाजेडीह स्थित एक निजी स्कूल के परिसर में एमएलसी सुमन कुमार महासेठ ने मंगलवार को पंचायतों के जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ताओं को समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया। अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश ठाकुर ने की। संचालन सुरेन्द्र मंडल ने किया। अपने संबोधन में एमएलसी श्री महासेठ ने कहा कि जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ताओं के हक की बात क्षेत्र से लेकर सदन तक की है। सबकी बात सुनते हुए समस्या का समाधान किया है। उन्होंने प्रथम वरीयता का मत देने की अपील करते हुए एमएलसी चुनाव में जिताने का निवेदन किया।
मौके पर रामबहादुर सिंह, रामरतन यादव, रवीन्द्र कुमार साह, मुखिया अवतारी देवी, रामचन्द्र यादव, सुजीत पासवान, कीर्तन सिंह, विनोद महासेठ, ध्रुवनारायण महतो, इन्द्रदेव नारायण, जीतू महतो, प्रो. लेखनारायण सिंह, बद्री साह, राजकुमार सिंह, रामदेव चौधरी, रामचन्द्र साह, कृष्णदेव सिंह, रामबाबू दास, ललन चौधरी, परिमल चौधरी, रामबाबू महतो, रामनारायण चौधरी, सुशील मंडल, परशुराम मंडल आदि थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.