👆 अपने पुरस्कार प्रदर्शित करतीं परिवार नियोजन काउंसिलर नीलू कुमारी, एमओआईसी डॉ॰ एनके आर्या व अन्य
सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिला के नासरीगंज शहर स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर ने परिवार नियोजन के तहत गर्भ निरोधक एमपीए-अंतरा इंजेक्शन में राज्य भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। और इसके लिए यहां पदस्थापित परिवार नियोजन काउंसिलर सह एएनएम नीलू कुमारी को पुरस्कृत किया गया है। स्टेट हेल्थ सोसाइटी के तत्वावधान में होटल बुद्धा हेरिटेज पाटलीपुत्र, पटना में आयोजित समारोह के दौरान एएनएम को मेडल, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया। पीएचसी परिसर में प्राप्त पुरस्कार को प्रदर्शित करते हुए नीलू कुमारी ने कहा कि उनके कार्य में अस्पताल के पदाधिकारी व कर्मियों के सहयोग के चलते ही यह सम्मान मिला है।
वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ॰ एनके आर्या ने बताया कि एमपीए-अंतरा गर्भ निरोधक इंजेक्शन है। और काउंसिलर नीलू कुमारी के प्रयास से अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 तक कुल 507 महिलाओं ने इस इंजेक्शन को लगवाया। और यह संख्या राज्य के अन्य किसी पीएचसी के लाभुकों से ज्यादा है। उन्होंने बताया कि यह इंजेक्शन लगवाने में ग्रामीण क्षेत्र से ज्यादा नगर की महिलाओं ने रूचि दिखाई। डॉ॰ आर्या ने कहा कि अब लक्ष्य यह है कि महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी (एनएसवी), टीबी उंमूलन और कुष्ठरोग उंमूलन आदि में भी स्थानीय पीएचसी का प्रदर्शन बेहतर हो। मौके पर अस्पताल प्रबंधक अनिल कुमार सिंह, बीसीएम शकील अहमद, केयर इंडौरा के प्रखंड प्रबंधक जितेंद्र कुमार इत्यादि उपस्थित थे।