SON OF SIMANCHAL, GYAN MISHRA
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस से प्रारंभ टीकाकरण के मौके पर 12 से 18 साल के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण फारबिसगंज अंतर्गत मध्य विद्यालय रामपुर बी.एम.सी में आयोजित किया गया इस आयु वर्ग के लाभार्थियों को केवल हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल-ई द्वारा विकसित कोर्बेवैक्स टीका लगाया गया।
लाभार्थी ऑनलाइन पंजीकरण के अलावा सीधे टीकाकरण केंद्र पर आकर भी वैक्सीन लिए। इस विद्यालय में छात्रों एवं छात्राओं को टीका दिया गया। मौके पर स्वास्थ्य विभाग से एएनएम विणा सिन्हा के साथ अन्य स्वास्थ कर्मी उपस्थित थे।उक्त जानकारी विद्यालय प्रभारी शिक्षिका मधु प्रिया ने दी।