न्यूज़ डेस्क। आज शुकवार पटना के सबसे व्यस्त माने जाने वाले डाकबंग्ला चौराहा को अपनी सेवाओं को स्थाई करने के अलावा कई अन्य मांगों को लेकर सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने जाम कर दिया। इस कारण आस पास रोड़ की जाम की स्तिथि पैदा हो गई। इस जाम में कई स्कूल बस, एंबुलेंस, के अलावा कई छोटी बड़ी गाडियां फंसी रही, जिस कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई।
आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना था कि सरकार उनकी मांगों को अनदेखी कर रही है,अगर सरकार उनकी मांगों को पूरी नहीं करती है तो फिर से उग्र प्रदर्शन करने वाली हैं। यह सभी आंगनबाड़ी सेविका विधान सभा का घेराव करने की कोशिश कर रही थी ,पर प्रशासन की ओर से उन्हें विधान सभा जाने से रोका गया तो यह सभी डाकबंगाला चौराहा पर ही प्रदर्शन करने लगीं।