Header Ads Widget

मुंगेर जिले में फर्जी लोन दिलाने वाला गिरोह सक्रिय, बैंक मैनेजर की मिली भगत से मुंगेर जिलावासी रहें सावधान।



रिपोर्ट अनोज कुमार सिंह मुंगेर :

बिहार जिला मुंगेर में फर्जी लोन दिलाने के नाम पर लाखों, करोड़ों रुपए की निकासी कर सरकार को लगा रहे हैं चुना, मुंगेर जिले के शास्त्री नगर निवासी आशुतोष भारती पिता अजय कुमार जोकि एक रेलवे कर्मचारी है! और अपना एक गिरोह बनाकर मुंगेर जिले में धड़ल्ले से फर्जी कागज बनाकर लोन दिलाने का काम करते हैं और मोटी रकम वसूली करते हैं !आशुतोष कुमार के साथ उनके सहयोगी अतुल शर्मा पिता अरुण शर्मा जो मुंगेर बांक पंचायत के निवासी हैं ,जो प्रीतम निराला पिता दुख मोहन पंडित जो जमालपुर सारोबाग के निवासी हैं। 

यह लोग पूर्व में बैंक ऑफ़ इंडिया से करोड़ों रुपए का फर्जी लोन पास करवाए हैं। जिसमें मामला धरहरा थाना पुलिस तक पहुंच गई .? लेकिन रुपए के दम पर केस का लिपा पोती की गईं है अब ताजा मामला जमालपुर नेट्रो डैम स्कूल के निकट ग्रामीण बैंक का आया है ? जहां चार लोगों का फर्जी लोन कराए हैं ,बैंक मैनेजर की मिली भगत से उसके बाद मुंगेर जिले के दो और ग्रामीण बैंक से लोन कराए हैं !यह धंधा सालों से चलते आ रहा हैं ! 

इन लोगों का और गरीबों को मूर्ख बनाकर लूट रहे है बैंक को भी चूना लगा रहे हैं! मुंगेर प्रशासन कान और आंख बंद करके सोए हुए हैं कब तक यह लोग प्रशासन के आंख में धूल झोंकेंगे? और कब तक बच पाएंगे ,दैनिक दबंग केसरी अखबार अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस न्यूज़ को वायरल भी कर चुकी है! जनता को जागरुक भी किया गया है ,सतर्क भी किया गया है ,और प्रशासन से अनुरोध भी किया गया है, इस तरह के व्यक्ति के ऊपर कारवाई अति आवश्यक है ! पूर्व में जब मामला धरहरा थाना पहुंचा था तो ग्रामीणों ने नवीन शर्मा हसनगंज निवासी को बंधक बनाकर पुलिस के हवाले किया था।