8 सितम्बर 2025 पटना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2014 से अब तक बिहार के विकास के लिए किये गये कार्य के कारण बिहार विकास की रफ्तार पकड़ चुका है। बिहार मोदी की मुरीद हो चुकी है और मोदी बिहार का हो चुके हैँ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 2014 के बाद से बिहार में अभूतपूर्व विकास की दिशा में ठोस कार्य हुए हैं। केंद्र सरकार ने बिहार को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए हर क्षेत्र में ऐतिहासिक योजनाएँ दीं और उनके क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया।
बुनियादी ढांचा का विकास बिहार में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 2014 की तुलना में दोगुनी से अधिक हुई। पटना-गया-डोभी, भागलपुर-बिहपुर, और दरभंगा-सहारसा मार्ग जैसे प्रमुख हाईवे प्रोजेक्ट पूरे हुए। गंगा नदी पर 17 से अधिक पुलों का निर्माण या निर्माणाधीन कार्य जारी है, जिससे उत्तर और दक्षिण बिहार का कनेक्शन मजबूत हुआ।
रेलवे में क्रांति से बिहार में रेलवे का विद्युतीकरण लगभग 100% हुआ। नये रेलखंड जैसे पटना-नालंदा, गया-राजगीर, सहरसा-सुपौल आदि का उन्नयन। पटना, गया, दरभंगा, भागलपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों का वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकास।
शिक्षा और रोजगार के लिए आईआईटी पटना, एम्स पटना, सेंट्रल यूनिवर्सिटी गया, नया कृषि विश्वविद्यालय सबौर, और डिजिटल स्किल सेंटर की स्थापना से शिक्षा और तकनीकी कौशल को बढ़ावा। मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और मुद्रा योजना से लाखों युवाओं को रोजगार और स्वावलंबन का अवसर।
कृषि और ग्रामीण विकास ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड, और ई-नाम प्लेटफॉर्म से किसानों की आय में वृद्धि। ग्राम सड़क योजना से हज़ारों गाँव पक्की सड़कों से जुड़े।प्रधानमंत्री आवास योजना से लाखों गरीब परिवारों को पक्के मकान मिले।
गरीबी उन्मूलन और सामाजिक सुरक्षा: उज्ज्वला योजना से 1.5 करोड़ से अधिक महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन। आयुष्मान भारत योजना से लाखों गरीब परिवारों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज। जनधन योजना के तहत करोड़ों बिहारवासियों के बैंक खाते खुले।
उद्योग तथा निवेश से बिहार में फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल, आईटी पार्क और गंगा नदी क्रूज पर्यटन जैसे क्षेत्रों में निवेश बढ़ा। बिहार को पूर्वी भारत का औद्योगिक हब बनाने की दिशा में कई परियोजनाएँ जारी हैं। संस्कृति और धरोहर संरक्षण: बोधगया, वैशाली, नालंदा और राजगीर को बौद्ध पर्यटन सर्किट में विश्व स्तर पर पहचान मिली।पटना साहिब के 350वें प्रकाशोत्सव का आयोजन प्रधानमंत्री मोदी जी की पहल पर भव्य रूप से किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में बिहार को बुनियादी ढाँचा, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, और सामाजिक सुरक्षा के हर क्षेत्र में नई पहचान मिली है।