Header Ads Widget

रोटरी क्लब ऑफ पटना सिटी द्वारा छठ पूजा सामग्री वितरण का आयोजन




पटना। आज दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को पटना सिटी स्थित बल्लभ काम्प्लेक्स में रोटरी क्लब ऑफ पटना सिटी द्वारा “छठ पूजा सामग्री वितरण” का आयोजन समाज सेवा की अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी “छठ पूजा सामग्री वितरण” कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य छठ पर्व के अवसर पर जरूरतमंद परिवारों को पूजन सामग्री उपलब्ध कराना है, ताकि वे श्रद्धा एवं उल्लास के साथ इस पावन पर्व को मना सकें।




कार्यक्रम के संयोजक रोटेरियन राजेश बल्लभ ने बताया कि पिछले 35 सालों से लगातार छठव्रतियों के आशीर्वाद से छठ पूजन सामग्री वितरण का पुनीत कार्य किया जा रहा है ।आगे भी इसी प्रकार पूजन सामग्री का वितरण प्रत्येक वर्ष किया जाएगा ।




छठ पूजा सामग्री वितरण में मुख्य अतिथि पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू जी, संयोजक रो राजेश बल्लभ उर्फ मुन्ना यादव जी, अध्यक्ष रो डॉ ब्रिज मोहन प्रसाद जी, सचिव रो विष्णु झुनझुनवाला जी ,कोषाध्यक्ष रो रव्यांशु प्रीत, पूर्व अध्यक्ष रो रवि शंकर प्रीत जी, रो बिजय कुमार यादव जी, रो अनंत अरोड़ा जी, रो पंकज गुप्ता जी, रो अरविंद मेहता जी, रो बिमल प्रकाश जी, रो संजीव कुमार सिंहा जी, रो आनंद मोहन झा जी, रो आशीष कसेरा जी, समाजसेवी सूर्यकांत गुप्ता जी, संजय अलबेला, मनोज गुप्ता, विशाल गुप्ता सहित सभी सम्मानित सदस्यों की गरिमामयी उपस्तिथि रही ।






रोटरी क्लब ऑफ पटना सिटी सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे इस पुनीत कार्य में भाग लेकर समाज सेवा की इस भावना को और मजबूत करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ