न्यूज़ डेस्क। बुधवार को बिहार दिवस में भाग लेने पहुंचे पटना पहुंचे 100 से अधिक छात्रों की तबीयत उस समय बिगड़ गई जब उन्होंने दोपहर का भोजन और पानी पिया । भोजन के बाद बच्चों को अचानक से पेट दर्द,उल्टियां और दस्त शुरु हो गया, आनन-फानन में कई बच्चों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया तो कई बच्चों को गांधी मैदान स्थित स्वास्थ्य शिविर में भर्ती कराया गया।
सभी बच्चे बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पटना पहुंचे थे। वहां मौजूद डॉक्टरों ने बताया बच्चों को डिहाइड्रेशन की समस्या हुई है।इनमें से कई बच्चे गंभीर रूप से बीमार पड़ गए हैं।
इधर, चिकित्सकों का कहना है कि अधिक गर्मी और रहने की अनुकूल सुविधा नहीं होने के कारण बच्चों में ऐसी स्थिति हो सकती है। उन्होंने कहा कि कोई गंभीर मामला नहीं है। सभी बच्चे स्टेबल कंडीशन में हैं। बच्चों ने बताया कि उन्हें उल्टियां हुईं और पेट में काफी दर्द हो रहा है। कई बच्चे व्यवस्था को लेकर ज्यादा नाखुश दिखे।
बताते चलें बिहार की राजधानी पटना में बिहार दिवस के उपलक्ष्य पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी दौरान भीषण गर्मी के चलते कार्यक्रम के अंतिम दिन शामिल हुए कई बच्चों के बीमार होने की बड़ी सूचना सामने आई है।