न्यूज़ डेस्क। बड़ी खबर बिहार के मुंगेर से आई है जहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या कर खुद भी फांसी का फंदा लगाकर अपनी आत्महत्या कर लिया है।
पूरा मामला धारहरा थाना के निकट औड़ाबगीचा एरिया का है। घटना का पता लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, एक तरफ जहां पत्नी की लाश बेड पर पड़ी थी तो दूसरी ओर पति का शव छत से लटका हुआ था । मरने वाले पति का नाम गंगा कुमार है और यह झारखंड के गोड्डा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही इसकी शादी औड़ाबगीचा गांव की रहने वाली शिवानी के साथ हुई थी।
लड़की वालों के अनुसार गंगा कुमार शराब पीने और जुआ खेलने का आदी था, जिस कारण पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा हुआ करता था । मृतक रात ही अपने ससुराल पहुंचा था और उसके बाद यह घटना हुई।
फिलहाल पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा पूरे मामले पर नजर बनाकर जांच में जुट गई है।