Header Ads Widget

फतुहा-दनियावा-नगरनौसा और बाढ़ की 2 लेन सड़क को फॊर लेन से जोड़ने का काम अप्रैल में पूरा होने की संभावना



बाढ़ से पंकज कुमार की रिपोर्ट..

बाढ़: अब बाढ़ से पटना नालंदा या फिर बेगूसराय कहीं भी जाना हो रास्ता आसान होता दिख रहा है। फतुहा-दनियावा-नगरनौसा और बाढ़ की 2 लेन की सड़क को फॊर लेन से जोड़ने का काम अप्रैल में पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। इस सड़क के निर्माण से फतुहा से बाढ़ के टाल वासियों को काफी लाभ मिलेगा। नीतीश सरकार ने टाल क्षेत्र के लिए सड़कों की जाल बिछा दिया है। 

सड़क के इस जाल से टाल इलाकों के लोगो को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगी। हालाकि अभी कुछ ज़मीनी विवाद की अड़चन आ रही रही है यदि जल्द नहीं सुलझे तो निर्माण कार्य में देरी आ सकती है। हालांकि इस देरी को जल्द निपटारा के लिए प्रशासन जुटा हुआ है ताकि सड़क योजना का कार्य जल्द पूरी हो जाए।