यहां देखें पुरा विडियो 👆
न्यूज़ डेस्क। नए साल के अवसर पर लालू परिवार की ओर से राबड़ी देवी,तेजस्वी यादव और नई नवेली दुल्हन रेचल ने गरीबों में कंबल वितरण किया। इस मौके पर खास कर राबड़ी देवी और उनकी नई बहू रेचल काफ़ी खुश नज़र आईं। इस मौके पर इनके साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी रहे तथा अपने हाथों से कंबल बांटते नजर आए।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी पूरी ऊर्जा बिहार के लोगों की सेवा में लगेगी, इसके लिए हमलोगों को जो भी करना पड़ेगा वो करेंगे। बिहार को सबसे सबसे अंतिम पायदान पर बताकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला और कहा 15-16 सालों से डबल इंजन की सरकार चल रही है, और जिसके मुख्यमंत्री हैं वो दोषी नहीं होगा तो कौन होगा।
इसके अलावा तेजस्वी ने शिक्षा, बेरोजगारी, कल-कारखाना को लेकर भी सवाल उठाए। तेजस्वी ने कहा- "खाद नहीं मिल रही, एक तरफ से तो एक तरफ सुखाड़ से लोग परेशान हैं, महंगाई चरम सीमा पर है । 19 लाख का वादा किया था कम से कम इस साल तो दे देना चाहिए था।पेट्रोल-डीजल सौ के पार हो गया है। 40 में 39 सांसद जो हैं वो उनके हैं, आज के दिन राजनीति नहीं करनी चाहिए लेकिन याद रखना चाहिए कि जो हमने वादा किया उसे पूरा करें।