मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
नववर्ष की शुभकामना के साथ बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से नये नजरिये को विकसित कर काम करने की अपील की है। इसके लिए नशामुक्ति के संकल्प के साथ नववर्ष पर जश्न मनाने की जरूरत है। अपनी अपील में उन्होंने कहा कि जरूरतमंद व महिलाओं को विकास का हिस्सा बनाकर समाज व राष्ट्र को समुन्नत करने का प्रयास किया जाना चाहिए। आधी आबादी महिलाओं की है, इसकी खुशहाली से समाज सभी प्रकार से खुशहाल होगा।