Header Ads Widget

नासरीगंज के प्रमुख बने योगेश, संतोष उपप्रमुख निर्वाचित



सासाराम | जिला संवाददाता
जिले के बिक्रमगंज नगर परिषद कार्यालय के सभागार में नासरीगंज प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें योगेश कुमार प्रखंड प्रमुख निर्वाचित किये गये। उन्होंने अपने एकमात्र प्रतिद्वंद्वी नागेंद्र गुप्ता को सात के मुकाबले नौ मतों से प्राजित कर उक्त पद पर काबिज हुए। वहीं उपप्रमुख पद के लिए संतोष कुमार और संजू देवी के बीच हुए मतदान में भी संतोष कुमार ने सात के मुकाबले नौ मत प्राप्त कर विजयी हुए। चुनाव जीतने के बाद प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख ने कहा कि न्याय के साथ क्षेत्र का समुचत विकास ही हमारी प्राथमिकता होगी। 

मौके पर उपस्थित बिक्रमगंज प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार लाली, इटिम्हां पंचायत के मुखिया शशि कुमार, दनवार पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार उर्फ भैया जी, पूर्व मुखिया अजय सिंह, पूर्व मुखिया कन्हैया सिंह, धनजी सिंह, कृष्ण बिहारी सिंह, धनजी सिंह, राजू सिंह, मुन्ना सिंह, विनोद सिंह, पंकज साह, विनय कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, जनार्दन सिंह, कृष्ण बिहारी सिंह, सुदामा पाल, बृजू यादव, परवेज आलम, कैसर निहाल, नारायण सिंह, सुनिल पासवान, मन्ना खां, अशरफ, सुभाष चौधरी, राम बिहारी सिंह और नंदू सिंह इत्यादि ने नवनिर्वाचित प्रमुख व उपप्रमुख को बधाई दी।