मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
कोरोना के बढ़ते कदम को रोकने की दिशा में प्रखंड स्वास्थ्य समिति ने कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ा दी है। विगत दस दिनों में एलटी राजीव कुमार द्वारा कुल 7434 लोगों की जांच की गई, जिसमें 5811 एंटीजेन व 1623 आरटीपीसीआर जांच शामिल हैं। अभीतक की जांच में सीएचसी के एक स्वास्थ्य कर्मी की जांच पॉजिटिव आई है। सोमवार को समाचार लिखे जाने तक 150 लोगों की हुई जांच में उसकी भी जांच की गई थी। इसे होम आइसोलेट किया गया है। केयर इंडिया टेकर की तत्परता से एक तरफ जहां टीकाकरण में तेजी आई है, वहीं कोरोना जांच में भी तेजी आई है। इनके द्वारा स्वास्थ्य कर्मीयों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए सीएचसी प्रभारी डॉ. कुमार अमन ने कहा कि कोरोना के विरूद्ध लड़ी जा रही इस लड़ाई में आम लोगों का सहयोग अपेक्षित है। साधारण लक्षण महसूसने पर तुरंत जांच करानी चाहिए। एहतियात के तौर पर मास्क लगाने व भीड़भाड़ से बचने की जरूरत है।