Header Ads Widget

लोक पंच द्वारा जरूरतमंदों की मदद



पटना। "लोक पंच" के साथियों ने दिनांक 9 जनवरी को "#राहत_मंच" के बैनर तले पटना के गांधी मैदान एवं उसके आसपास के जरूरतमंदों लोगों को कपड़े और मास्क का वितरण किया, इसके साथ ही कोरोना से सावधान रहने को बताया।



लोक पंच के अध्यक्ष राम कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह का सहयोग पिछले लॉकडाउन के दौरान भी किया गया था और यह आगे भी निरंतर जारी रहेगा। 
#राहत_मंच का नामकरण देश के वरिष्ठ रंगकर्मी #सतीश_आनंद जी ने किया है, इसका मकसद ही जरूरतमंदों को सहायता करना है। 



आज के इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने वालों में लोक पंच के सचिव मनीष महिवाल, अमित सिंह एमी, कृष्ण देव, जितेन्द्र जिम्मी, अभिषेक राज, रामप्रवेश एवं अविनाश आनंद। 

मनीष महिवाल 
     सचिव 
    लोक पंच