सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिले के नासरीगंज नगर स्थित पावर सबस्टेशन के प्रांगण में आयोजित एक समारोह के दौरान डेहरी के विद्युत कार्यपालक अभियंता शोभनाथ पासवान ने जेई नवीन कुमार को बिदाई दी। वहीं सहायक विद्युत अभियंता धीरेंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारियों व कर्मियों ने भी जेई को गुलदस्ते व अंग वस्त्र इत्यादि देकर सम्मानित किया। कार्यपालक अभियंता ने अपने संबोधन में कहा कि नासरीगंज में पदस्थापना के दौरान जेई ने ईमानदारी और लगन से अपना कर्तव्य निभाया। मौके पर राजस्व पदाधिकारी अनुराग, सुचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक धीरज कुमार दूबे, जेई काराकाट श्रीकांत उपाध्याय, जेई राजस्व असरार हुसैन, हरिशंकर, दिवाकर, सुसेश्वर शर्मा, रितेश, सुषमा, चंद्रशेखर प्रसाद, रफीक एकबाल, मुजाहिद, रेयासत हुसैन, अकबर और बटेश्वर कुमार इत्यादि उपस्थित थे।