Header Ads Widget

बिहार की सबसे बड़ी सोना मंडी बाकरगंज में दिनदहाड़े भीषण डकैती। करोड़ों के गहने ले भागे डकैत, एक को जनता ने पकड़ा



News Desk:  खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां सोना चांदी की सबसे बड़ी मंडी बाकरगंज में 6 की संख्या में अपराधी दिन के 2:30 बजे एसएस ज्वेलर्स नामक दुकान में आ धमके। पिस्तौल का भय दिखाकर अपराधियों ने जमकर दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया । 

दुकान के बाहर भागते समय एक लुटेरे को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और जमकर उसकी धुनाई कर दी पर पुलिस के आने पर पकड़े गए लुटेरे को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।  पकड़े गए अपराधी का नाम साधु है और वह जहानाबाद जिले का रहने वाला है, पुलिस को उसके पास से एक बैग बरामद हुआ है जिसमें कुछ जेवरात और एक कट्टा रखा हुआ था साथ ही एक सफेद कलर की बाइक भी बरामद हुई है।

दिनदहाड़े पटना के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके में इस तरह की घटना का होना कहीं ना कहीं प्रशासन की लापरवाही बताने के लिए काफी है । बताते चलें गांधी मैदान थाना भी इस घटना स्थल से चंद दूरी पर स्थित है।

घटना के बाद पूरे बाकरगंज के स्वर्ण व्यवसाई भयभीत हैं। व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने घटना के बाद खुद पटना के एसएसपी को 4-5 दफे फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। बाद में जब डीएसपी को फोन किया तो उन्होंने फोन उठाया। कदमकुंआ थाने की पुलिस 45 मिनट बाद घटनास्थल पर पहुंची।

सभी दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर सड़कों को जाम कर दिया । व्यवसाईयों की मांग है कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। पीड़ित दुकानदार संजीव कुमार ने प्रेस से वार्ता करते हुए बताया कि अपराधियों ने उनकी दुकान के सभी जेवरात ले भागे हैं।

घटना के बाद गांधी मैदान थाना कदमकुंआ थाना समेत एसपी सिटी सेंट्रल वारदात वाली जगह पहुंचे और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के सारे फुटेज को खंगाला मगर अपराधियों ने एसएस ज्वेलर्स में लगे डीवीआर को अपने साथ ले भागे।

बताते चलें पटना में अपराधी इतने बेखौफ है कि बुधवार को ही राजीव नगर में सुहागन ज्वेलर्स नामक दुकान में लूट की थी। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दुकानदार को गोली तक मार दी थी अभी इसका गुस्सा स्वर्ण व्यवसायियों में था ही कि आज एक अन्य घटना में पुलिस के ऊपर सवालिया निशान खड़ा कर दिया।

इधर घटना के बाद पाटलिपुत्र सर्राफा संघ ने शनिवार को इस घटना के विरोध में सभी दुकान बंद कर प्रदर्शन करने का एलान कर दिया है।