SON OF SIMANCHAL, GYAN MISHRA
आज सहरसा में स्वर्गीय पप्पू देव जी के पैतृक निवास बिहरा गांव पहुंचकर उनकी धर्मपत्नी पूनम देव जी और उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया और भरोसा दिलाया कि जबतक मैं जिंदा हूँ पूनम देव जी और पप्पू देव जी के सारे समर्थकों के साथ आजीवन खड़ा रहूँगा एवं पप्पू देव जी के साथ जो अन्याय हुआ है उसके खिलाफ लडूंगा। मौके पर पुर्व मंत्री अखिलेश कुमार सिंह ,पुर्व विधायक जाकिर अनवर पुर्व चैयरमैन भोला तिवारी सहित कई कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता साथ थे।