मधुबनी / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड के टोले-मोहल्ले में 31 टीमों के द्वारा 1977 से अधिक लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। संचालित इस कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी बीडीओ अखिलेश्वर कुमार व सीएचसी प्रभारी डॉ. कुमार अमन ने गुरुवार को दूरभाष पर दी। बीडीओ ने कहा कि टीम के कर्मियों ने घर-घर पहुंचकर लोगों को कोरोना के दूसरे टीके लगाए और वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया। कर्मियों द्वारा कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन किया गया। लोगों को सरकार द्वारा दिये जा रहे पुरस्कार की जानकारी दी गई। कर्मियों ने मास्क पहनने, समाजिक दूरी बनाये रखने, बिना जरूरत के घर से बाहर नहीं निकलने व साबुन से हाथ धोते रहने का सुझाव दिया। पथराही पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया आनंद कुमार ने भी सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की। पीएचसी प्रभारी डॉ. कुमार अमन ने बताया कि लोग अब कर्मी को खोजकर टीका करवाते हैं।