न्यूज़ डेस्क। कोविड टीकाकरण का सर्टिफिकेट प्राप्त करना अब आसान हो गया है। भारत सरकार ने एक वाट्सएप नंबर जारी किया है। मोबाइल नंबर 9013151515 को अपने मोबाइल में सेव करना है।
रजिस्ट्रर्ड नंबर से ही भेजे मैसेज
इस नंबर पर Certificate लिखकर वाट्सएप मैसेज भेजना है। तुरंत ओटीपी आएगा। ओटीपी को भी इसी नंबर पर वाट्सएप करना है। इसके बाद तुरंत वाट्सएप पर सार्टिफिकेट आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर लेना है। ऐसे में अगर आप वैक्सीन की एक या दोनों डोज लगवा चुके हैं, तो फिर आसानी से कोरोना टीकाकरण प्रमात्र-पत्र पा सकते हैं।
सार्टिफिकेट डाउन लोड करने में आ रही थी दिक्कत
दरअसल लगवाने के बाद बड़ी संख्या में लोग सार्टिफिकेट डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं। इसके लिए उन्हें टीकाकरण बूथ से लेकर सीएमओ कार्यालय तक भटकना पड़ रहा है। अब सरकार ने सर्टिफिकेट डाउनलोड करना आसान कर दिया है। यदि एंड्रायड या विंडो फोन है और उस पर वाट्सएप डाउनलोड है तो सर्टिकेट लेना अब आसान हो गया है।
कई जगहों पर मांगा जा रहा है कोविड टीकाकरण का सर्टिफिकेट
कई निजी और सरकारी कार्यों में अब कोविड टीकाकरण का सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य हो गया है, कई जगहों पर तो कोरोना वैक्सीनेशन कार्ड दिखा कर ही एंट्री मिलती है। ख़ास तौर पर यात्रा के समय इसको पास रखना अनिवार्य है। अगर आप विदेश की यात्रा कर रहे है तो बिना कोविड सर्टिफिकेट के यात्रा नहीं कर सकते, ऐसे में कई लोगों को अपना सर्टिफिकेट निकालने में परेशानी हो रही थी इसी को आसान बनाने के लिए सरकार ने अब वाट्सएप नंबर जारी कर सर्टिफिकेट प्राप्त करना आसान कर दिया है।