Header Ads Widget

विशेष अभियान के तहत हुआ वंचितों का टीकाकरण



  • -टीका लगाने लोगों के घर-घर पहुंचे स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मियों की टीम
  • -समय पर टीका का दूसरा डोज लेकर इनाम के भागीदार बनने के प्रति लोगों में दिखा उत्साह 

अररिया, 14 दिसंबर , SON OF SIMANCHAL,GYAN MISHRA

जिले में शतप्रतिशत लोगों के टीकाकरण का प्रयास जारी है। इसके लिये नियमित समयांतराल पर विशेष टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जिले में विशेष टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया। अभियान के क्रम में लगभग 400 से अधिक चिह्नित स्थलों पर टीकाकरण सत्र का संचालन किया गया। वहीं विशेष टीकाकरण दल घर-घर जाकर वंचितों के टीकाकरण के प्रयास में जुटे रहे। अभियान के क्रम में क्षेत्र में टीकाकरण के साथ उत्प्रेरण संबंधी गतिविधियों का संचालन भी जारी रहा। अभियान के क्रम में 22 हजार से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। 

शतप्रतिशत लोगों के टीकाकरण का प्रयास जारी : 

सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता ने बताया कि प्रथम डोज के मामले में जिले में निर्धारित लक्ष्य की तुलना में 74 फीसदी लोगों का टीकाकरण हो चुका है। लगभग 14 लाख लोग टीका की पहली डोज ले चुके हैं। इसी तरह दूसरे डोज के मामले में जिले की उपलब्धि 76 प्रतिशत के करीब है। अब तक 7.35 लाख लोग टीका की दूसरी डोज भी ले चुके हैं। 



उन्होंने बताया कि विभाग जल्द से जल्द प्रथम डोज के मामले में 80 फीसदी उपलब्धि प्राप्त करने के लिये प्रयासरत है। इतना ही नहीं समय पूरा होने के बाद जिन्होंने दूसरे डोज का टीका नहीं लिया है, विभाग प्रमुखता के आधार पर उनके टीकाकरण का प्रयास कर रहा है। 

टीका लगाओ इनाम पाओ अभियान के प्रति लोगों में उत्साह :

डीपीएम स्वास्थ्य ने बताया कि टीका लगाओ इनाम पाओ अभियान संचालित किये जाने के बाद जिले में दूसरे डोज के टीकाकरण के मामले में तेजी आयी है। लोगों में समय पर टीके की दूसरी डोज लेकर इनाम के भागीदार बनने को लेकर उत्साह व्याप्त है। इनाम योजना के तहत प्रथम सप्ताह के लक्की विजेताओं के बीच प्रखंडवार बंपर व सांत्वना पुरस्कार वितरित किये जा रहे हैं। दिसंबर माह के अंत तक हर सप्ताह लक्की ड्रा के माध्यम से प्रखंडवार चयनित 10 लाभुकों को सांत्वना पुरस्कार व 01 लाभुक को बंपर इनाम से नवाजा जायेगा। कोई भी व्यक्ति समय पर टीका की दूसरी डोज लेकर इनाम के हकदार हो सकते हैं। 

 सुलभ हो चुकी है टीकाकरण की प्रक्रिया : 

डीआईओ डॉ मोईज ने बताया कि विभाग टीकाकरण को लेकर हर जरूरी सुविधा आम लोगों को उपलब्ध करा रहा है। वैसे लोग जो टीकाकरण सत्रों तक पहुंचने में असमर्थ हैं। टीकाकर्मी घर-घर जाकर ऐसे लोगों को कोरोना का टीका लगा रहे हैं। इतना ही नहीं टीकाकरण दल खेत खलिहानों में पहुंच कर लोगों को टीकाकरण संबंधी सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास में जुटे हैं। ताकि जल्द से जल्द जिले की शतप्रतिशत आबादी का टीकाकरण सुनिश्चित कराया जा सके।