अररिया SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
अररिया- आखिरकार आतंक का पर्याय बन चुका वहशी दरिंदा मोहम्मद मेजर भरगामा पुलिस के दविश के आगे विफल हो गया आज तड़के सुबह बीरनगर पश्चिम की विभत्श घटना को अंजाम देने वाला अपराधी मोहम्मद मेजर को काफी मशक्कत करने के बाद भरगामा थाना अध्यक्ष उमेश कुमार और एस आई रवि दत्त शर्मा के टीम ने उसे गिरफ्तार कर महिला थाना अररिया को सुपुर्द कर दिया बताते चलें कि 10 दिन पूर्व बीरनगर पश्चिम पंचायत में एक दलित नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार जैसे लोहर्षक घटना को अंजाम देने वाला दरिंदा मोहम्मद मेजर भरगामा पुलिस के मुस्तैदी के आगे नतमस्तक हो गया।
आज भरगामा थाना अध्यक्ष उमेश कुमार एवं एस आई रवि दत्त शर्मा ने अपने मुस्तैदी से उसे गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि इस घटना को लेकर सामाजिक संगठन बजरंग दल इकाई एवं विश्व हिंदू परिषद और अनेकों संगठन,अनेकों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर भरगामा पुलिस पर सवालिया निशान लगा दिया था अंततोगत्वा भरगामा पुलिस ने भी अपने ऊपर लगे इस बदनुमा दाग को धो डाला और मोहम्मद मेजर को गिरफ्तार कर यह साबित किया की भरगामा पुलिस निष्क्रिय नहीं है वह अपनी रणनीति बनाने में लगी हुई थी और जैसे ही गुप्त सूचना मिला थाना अध्यक्ष उमेश कुमार ने अपने निगरानी में रवि दत्त शर्मा के साथ आतंक का पर्याय बन चुके मोहम्मद मेजर को गिरफ्तार कर महिला थाना अररिया को सुपुर्द कर दिया।
इस कार्यवाही से जहां चारों ओर भरगामा थाना प्रशासन का भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है उसी तरह भरगामा थाना अध्यक्ष उमेश कुमार और एसआई रवि दत्त शर्मा बधाई के पात्र बने हुए हैं।