सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत अमियावर गांव में स्थानीय दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा द्वारा वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता शाखा प्रबंधक अंकित तिवारी ने की। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक ने बैंक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां भी उपभोक्तओं को दीं। उन्होंने बचत खाता खोलने, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, आवास योजना सहित बैंक की अन्य योजनाओं समेत सभी ऋण योजनाओं की विस्तृत रूप से समझाया। और लोगों को बैंक द्वारा उपलब्ध सुविधाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।
प्रबंधक ने कहा कि वित्तीय साक्षरता अभियान का उद्देश्य सभी को ई बैंकिग के विषय में जानकारी देना है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार नगदी-निर्भर अर्थव्यवस्था से नगदी-रहित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रही है। और इससे हम बेहतर सामाजिक बराबरी और उच्च राजस्व संग्रह के माध्यम से विकास कार्य के लिए अधिक संसाधनों की उपलब्धता प्राप्त कर सकेंगें। मौके पर सचितानन्द प्रसाद, सुनील कुमार गुप्ता, वैधनाथ सिंह, संतोष कुमार, मदन चौधरी और तसव्वुर हुसैन इत्यादि उपस्थित थे।