Header Ads Widget

जारी है पटना सिटी अधिवक्ता संघ का अनिश्चितकालीन आंदोलन धरना।




न्यूज़ डेस्क। पटना सिटी अधिवक्ता संघ की बैठक आज दिनांक 7/12/2021 को संघ भवन में विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिनाकं 25 दिसंबर 2021 से चल रहे अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य से अलग रहने के निर्णय पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत से कहा कि जब तक हम लोगों एवं मुवक्किलो की जायज़ मांगे पुरी नहीं हो जाती तबतक अधिवक्तागण अपने अपने न्यायिक कार्य से अपने को अलग रखेंगे।


धरना स्थल पर अपनी मांगों के लिए बैठे अधिवक्तागण

बैठक में तय हुआ कि आगामी लोकअदालत में भी अधिवक्तागण भाग नहीं लेंगे। बताते चलें कि आवकरी न्यायालय , विद्युत न्यायालय , चेक बाउंस से संबंधित मामलों को यहां से स्थानांतरित कर जिला न्यायालय में भेज दिया गया है, जिसके कारण अधिवक्ताओं के साथ ही वकीलों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । बैठक में महासचिव बल्लभ सिंह , धनुषधारी सिंह , प्रदीप गुप्ता , संजीव आनंद , एस.एन. तिवारी एवं अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहें।