आज दिनांक 16/12/2021को पटना सिटी अधिवक्ता संघ की आम सभा की बैठक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दिनांक 25/11/21 से चल रहे अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य से अलग रहने के निर्णय पर विचार किया गया। बैठक में महासचिव सरदार बलवंत सिंह ने मुख्य न्यायधीश पटना उच्च न्यायालय के यहां दिनांक 15/12/21 को हुई वार्ता की विस्तृत जानकारी दिया।
बताते चलें कि कल एक प्रतिनिधिमंडल पटना सिटी अधिवक्ता संघ एवं दानापुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष और महासचिव के साथ मिलकर अपनी मांगों से संबंधित विस्तृत जानकारी देकर अधिवक्ता एवं आम जनता की समस्याओं से अवगत कराया गया था । आज की बैठक को पटना सिटी अधिवक्ता संघ के अनेक माननीय सदस्यों ने अपना विस्तृत सुझाव दिया ।
बैठक के अंत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता गण अपनी मांगों को तत्काल रुप से स्थगित करते हुए दिनांक 17/12/2021 से अपने-अपने न्यायिक कार्य प्रारंभ करेंगे। बैठक में संजीव आनंद, अशोक कुमार सिन्हा , दीनानाथ सिंह , रघुवीर राय , शशि शेखर सिंह , धनुषधारी सिंह , गोपाल प्रसाद सिंह , राजीव रंजन , विजय शर्मा , चंद्रशेखर प्रसाद आदि मौजूद थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.