Header Ads Widget

पटना के गांधी मैदान में चल रहे नेशनल हैंडलूम एक्सपो में ठंड को देखते हुए बढ़ी बिक्री ।




न्यूज़ डेस्क। नेशनल हैंडलूम एक्सपो गांधी मैदान में बिहार सरकार द्वारा आयोजित किया गया है। बीते सप्ताह डिप्टी सीएम द्वारा इसका उद्घाटन किया गया है। जिसमे  देश के कई स्टेट के अच्छे हैनलूम कपड़ों के स्टॉल लगाए गए हैं।जिसमे स्टॉल नंबर 6 आकर्षण का केंद्र बना हुआ है,यह स्टॉल कश्मीरी वूलन वस्त्र बाजार से कम दाम में कश्मीरी शाल,वूलन सलवार सूट के साथ उम्दा किस्म की कश्मीरी पश्मीना शाल की धूम मची हुई है,बड़े संख्या में लोग इसका फायदा ले रहे हैं।

पटना के गांधी मैदान में चल रहे नेशनल हैंडलूम एक्सपो में बिक्री बढ़ती जा रही है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के स्टाल पर ग्राहकों की भारी भीड़ लगी रही।

नेशनल हैंडलूम एक्सपो में बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर  के स्टाल पर खासी भीड़ दिखायी दी। स्टाल पर ऊनी स्वेटर के साथ ही कालीन और बेडशीट खरीदने वालों को भीड़ रही। इसी तरह हिमाचल के ऊनी कपड़ों की भी मांग बढ़ती जा रही है। यहां आए लोगों का कहना है कि इस प्रदर्शनी में हर चीज की गुणवत्ता अच्छी है, देखने में भी सुंदरता है।

दुकानदार ने बताया कि और माल मंगाया गया है। ग्राहक इस बार सदरी और क्रोशिया से बने ऊनी कोट और ट़ॉप ज्यादा मांग रहे हैं। इसको देखते हुए माल मंगाया गया है। भदोही की कालीन के साथ महिलाएं हैंडबैग भी खासा पसंद कर रही हैं। जम्मू कश्मीर के स्टाल पर ऊनी कंबल की भी मांग रही।

यहां कोविड-19 के मापदंडों के अनुरूप नियमों का विशेष ध्यान रखा गया है, साथ ही दुकानदारों को मास्क पहनना अनिवार्य है।