मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत निकाय चुनाव में विभिन्न पदों पर निर्वाचित प्रतिनिधियों को कोरोना वैक्सीनेशन की पुष्टि के बाद प्रखंड कार्यालय भवन में शुक्रवार को नशामुक्ति, पद व गोपनीयता की शपथ बीडीओ सह आरओ अखिलेश्वर कुमार ने दिलाई। जनप्रतिनिधियों को मास्क भी दिये गये। पद्मा पंचायत के तीन वार्ड सदस्यों को टीके की दूसरी खुराक व पंच जुबेर को पहली खुराक दी गई। सिधपकला के वार्ड सदस्य वैक्सीनेट थे। टीकाकरण टीम का नेतृत्व डॉ. तनवीर ने किया। मौके पर एआरओ सह डीपीआरओ नरेन्द्र प्रसाद, नाजिर उदय कुमार समेत अन्यकर्मी उपस्थित थे।