न्यूज़ डेस्क। आम जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. राजन सिंह ने किया पिछड़े वर्ग और दलितों का शोषण करने वालों का विरोध । आपको बता दूं कि डॉ. राजन सिंह स्वयं ठाकुर होने के बावजूद भी पिछड़े और दलित के हक की लड़ाई के लिए आगे आए हैं, उन्होंने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माँझी अगर दलित और पिछड़ों के लिए कुछ कहा है तो मैं उनके साथ हूँ। मैं उनका समर्थन करता हूँ। डॉ. राजन ने कहा है कब तक सरकार पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण में उलझाया जायेगा जबकि पिछड़ जाति के लोगो की जनसख्या 52 प्रतिशत है तो उन्हे आरक्षण भी 52 प्रतिशत ही मिलना चाहिए।
गौरतलब है, मांझी ने इसी सप्ताह ब्राह्मण समाज और हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था। जिससे ब्राह्मण समाज में काफ़ी रोष देखने को मिल रहा है। फिलहाल विवादित बयान देने के बाद मांझी के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं। हालात यह है कि पटना स्तिथ मांझी के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।