SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
फारबिसगंज। बिहार के प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के उत्कृष्ट क्रियाकलापों, रचनाओं एवं गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित एक मात्र मासिक पत्रिका "बालमंच, नन्ही कलम से" टीचर्स ऑफ बिहार की सबसे अनोखी पहल है, जिसमें बिहार के प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे के बीच आयोजित शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधि में नवाचारों के प्रयोग का अनूठा संगम इस पत्रिका के माध्यम से प्रदर्शित किया जाता है।
टीचर्स ऑफ बिहार के द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका बाल मंच के 15 वें संस्करण के कवर पेज पर अररिया जिला अंतर्गत फारबिसगंज प्रखण्ड स्थित प्राथमिक विद्यालय छुरछुरिया में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिक्षक रंजेश कुमार एवं शिक्षिका फरहत बानो के निर्देशन में बने भारत के नक्शे पर पंक्तिबद्ध खड़े बच्चे की तस्वीर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है। इसको लेकर विद्यालय परिवार बहुत ही हर्षित है। इस उपलब्धि के लिए विद्यालय परिवार ने टीचर्स ऑफ बिहार के प्रति आभार प्रकट किया है।