Header Ads Widget

अररिया में मासूम से दरिंदगी मामले में पुलिस सक्रिय । एसपी के द्वारा टीम गठित कर त्वरित कारवाई के आदेश के बाद पीड़िता बरामद । मेडिकल जांच में भेजे जाने से न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ी । आरोपी फरार



SON OF SIMANCHAL, GYAN MISHRA

अररिया। विश्व प्रसिद्ध आंचलिक कथा शिल्पी के चर्चित मैलांचल की चादर को और मैला करने का मामला अररिया जिले में बदनुमा दाग लगा गया । हालांकि पुलिस की सक्रियता से दुष्कर्म की शिकार नाबालिग को पुलिस ने बरामद कर मेडिकल जांच में भेज दिया । आरोपी रसूखदार को गिरफ्तार में जुटी पुलिस कारवाई पर जनमानस की नजरें है ।

     बताया जाता है की देशभर में चर्चित निर्भया मामले से लेकर दरिंदों के शिकार कई अन्य निर्भया के मामलों में न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद कानून जितना भी सख्त हो पर दरिंदगी अब भी नहीं रूक पा रही है । इसी क्रम में रेणु माटी अररिया जिले के सुदूरवर्ती भरगामा थाना क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र वीरनगर पश्चिम गाँव में गत बुधवार की रात को एक हिन्दू नाबालिग मासूम से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया । कांड को स्थानीय स्तर पर दबा सा दिया गया ।

    बताते हैं की गुरुवार की सुबह जब पीड़ित बच्ची के पिता ने पुलिस और पत्रकारों को मामले की जानकारी दी तो पुलिस हरकत में आई । एसपी अररिया हृदयकांत के द्वारा त्वरित कारवाई से अररिया एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती के बाद पीड़ित बच्ची और उसकी माँ को बरामद कर लिया गया ।




    वहीं ग्रामीण सूत्रों की मानें तो यह बरामदगी गांव के ही पैक्स अध्यक्ष मो. सत्तार के घर से हुई है । जबकि इसकी पुष्टि पुलिस नहीं कर रही है । मासूम के पिता राजकुमार साह ने पत्रकारों को बताया की आरोपी मो. मेजर आपराधिक व वहशी किस्म का शख्स है । जिसमें उनकी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया और जब वह खून से लथपथ हो गयी तो बच्ची को उसकी माँ के सामने फेंककर भाग निकला । माँ ने भी सिलवट के लोढी उठाकर आरोपी को मारना चाही तो वह भाग निकला ।

    यह भी बताया गया की घटना के  बाद पीडिता की माँ ने इंसाफ के लिय प्रयास भी किया पर मामले को दबाने के लिए स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक से बच्ची का इलाज करवाया जा रहा था । इसी कारण से पीड़ित और बच्ची को आरोपी के घर में हीं जबरन छिपकर रखा गया था । जिसे एसपी अररिया द्वारा गठित दल ने बरामद किया । जिसमें एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में महिला थाना प्रभारी रीता कुमारी, भरगामा थानाध्यक्ष उमेश कुमार, एएसआई वंदना कुमारी, कनक लता कुमारी आदि शामिल थे । दल ने गुरुवार को मजरही गांव पहुंच कर पहले मामले का सूक्ष्म जायजा लिया ।

    बताते हैं की मासूम पीड़ित की माता ने महिला थाना अररिया में जो आवेदन दिया है उसमें कहा गया है की आरोपी ने बच्ची से पानी पीने के लिए मांगा था । मासूम के दादा ने भी पुलिस को बताया की बच्ची पानी लेकर आरोपी को देने गई थी । मगर आरोपी ने पानी फेंककर उसे जबरन अपने साथ लेकर चला गया और घर से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर एक ग्रामीण नाले के पास  दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया ।  बाद में बच्ची को आरोपियों के द्वारा ही परिजनों के सुपुर्द करते हुए यह कह कर धमकाया गया कि अगर कहीं मुंह खोला तो जान से मार देंगे।