न्यूज़ डेस्क। पंकज कुमार शिक्षित ग्रेजुएट समाज सेवक हैं,तेतरी पंचायत वार्ड 7 से सदस्य निर्वाचित हुए हैं,इसके पूर्व उप मुखिया भी रह चुके हैं,इनकी उड़ान बहुत ऊंची ही भाविश में जिला परिषद और प्रमुख बनने की सलाहियत मौजूद है,इनके पूर्व के कार्य पर जनता का पूर्ण सहयोग मिला है,जानता और ग्राम वासियों को इनसे काफी उम्मीदें हैं।