अररिया, सन आफ सीमांचल, ज्ञान मिश्रा :-
बता दें कि दिनांक 15 दिसम्बर 2021 दिन वुधवार को इंटर सेक्टर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 56वीं वाहिनी एस.एस.बी. बथनाहा के मैदान में किया गया है । वाहिनी के प्रभारी कमांडेंट श्री कस्तूरी लाल(उप कमांडेंट) ने चीफ गेस्ट श्री एच. के. गुप्ता, कमांडेंट 45वीं वाहिनी एवं सीमांत पटना के अंतर्गत विभिन्न सेक्टर से आये हुए क्रिकेट टीमों का हार्दिक स्वागत किया गया ।
इसके पश्चात कमांडेंट श्री एच. के. गुप्ता द्वारा इंटर सेक्टर क्रिकेट प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ से पूर्व उन्होने भिन्न भिन्न सेक्टरों से आए टीम के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल मानसिक तनाव से मुक्ति एवं स्वस्थ शरीर के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण पहलू है । निःसंदेह कहना चाहूंगा कि खेल को यदि पूर्ण मनोयोग व नियमित रूप से खेला जाय तो मनुष्य सुखद जीवन का आनंद लेते हुए चिरायु हो सकता है । किंतु आज के इस आधुनिक परिवेश में हमारी युवा पीढ़ी मोबाइल व इंटनेट से सकारात्मक के बजाय नाकारात्मक उपयोग की ओर अग्रसर होते जा रहे हैं, जो कि एक मनुष्य के लिए आर्थिक,मानसिक व शारीरिक दृष्टिकोण से हानिकारक है। मैं आशा करता हूँ कि आप सभी खेल को खेल की भावना से खेलेंगे ।
अंत में सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाओं के साथ विधिवत रूप से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । बता दें कि एक सप्ताह पूर्व 56वीं वाहिनी बथनाहा में इंटर बटालियन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जिसमे से संयुक्त रूप से एक टीम का चयन किया गया , जो कि सेक्टर पूर्णिया से खेल का प्रतिनिधित्व करेगी । और इस प्रतियोगिता से चयन के बाद इंटर फ्रंटियर क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन होगा ।
इस अवसर पर क्रिकेट टूर्नामेंट बोर्ड के अध्यक्ष कमांडेंट/वेटी ई.चौबा सिंह, उप - कमांडेंट कस्तूरी लाल, सहायक कमांडेंट रोमेश एखोम, उप-निरीक्षक प्रेम कुमार 56वीं बटालियन सहित अन्य सेक्टर के क्रिकेट टीम एवं बहुतायत संख्या में एस. एस. बी. कार्मिक उपस्थित थे।