Header Ads Widget

सीओ ने किया तालाबों का निरीक्षण, होगा जीर्णोद्धार


वार्ड ग्यारह स्थित तालाब का निरीक्षण ‌करते सीओ अमित कुमार व अन्य

सासाराम ‌| जिला संवाददाता
 रोहतास जिले के नासरीगंज शहर में सीओ अमित कुमार ने दो तालाबों का निरीक्षण किया। इन तालाबों का जीर्णोद्धार जल जीवन‌ हरियाली के तहत नगर पंचायत द्वारा किये जाने का प्रस्ताव है। सीओ‌ ने वार्ड छह, दस और चौदह में नल जल योजना के लिए जमीन आवंटित किये जाने को लेकर भी उचित स्थलों का जायजा लिया। सीओ ने कहा कि औपचारिक कार्रवाई के बाद जमीनें उपलब्ध करा दी जाएंगी। वहीं सीओ ने वार्ड चौदह और वार्ड ग्यारह के सरकारी तालाबों का भी निरीक्षण किया। 

इनमें से एक वार्ड गयारह वाले तालाब के लिए रास्ते की दरकार है। जिसका समाधान सीओ ने अवसर पर ही स्थानीय लोगों से बातचीत ‌करके कर लिया। वहीं वार्ड चौदह वाला तालाब खेतों से घिरा हुआ है। सीओ ने बताया इसकी पैमाइश करके तालाब की जमीन चिन्हित कर दी‌ जाएगी। और जल्द ही अनापत्ति प्रमाणपत्र नगर पंचायत को दे दिया जाएगा। इधर नगर पंचायत के ईओ जुल्फिकार अली प्यामी ने बताया कि दोनों तालाबों के सौंदर्यीकरण की योजना का काम जल्द ही‌ शुरू किया जाएगा।