Header Ads Widget

आवश्यक बैठक से गायब रहे 38 बीएलओ


बीएलओ के साथ बैठक करते बीडीओ जफर इमाम

सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को आहूत मतदाता सूची के लिए आवश्यक बैठक‌ से अड़तीस(38) बीएलओ अनुपस्थित रहे। उक्त‌ बैठक आगामी 21 को नगर समेत प्रखंड क्षेत्र के बूथों पर मतदाता सूचियों में प्रस्तावित संक्षिप्त‌ पुनरीक्षण कार्य को सफल बनाने हेतु बुलाई गई थी। लेकिन संतोष कुमार, रोहित कुमार, इंदु देवी, धर्मशीला देवी, बबन कुमार, मधु देवी, बबन राम, सिकंदर राम, सरोज कुमार त्रिपाठी, मुश्ताक अहमद इत्यादि समेत तीन दर्जन से ज्यादा बीएलओ बैठक में नहीं आए। 

लोगों की अनुपस्थित से प्रभावित होने वाले पुनरीक्षण कार्य के मद्देनजर बीडीओ जफर इमाम ने चिंता जताते हुए सभी अनुपस्थित बीएलओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। बीडीओ ने बताया कि लोगों को‌ उक्त बैठक में शामिल होने के लिए सख्त ताकीद की गई थी। ‌उन्होंने कहा कि मामले की सूचना आला अधिकारियों को भी भेजी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ