Header Ads Widget

आजादी के बाद सबसे लम्बे व शांतिपूर्ण आंदोलन की सफलता के लिये किसानों को बधाई ।करण कुमार पप्पू जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस अररिया


 करण कुमार पप्पू जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस अररिया

सन ऑफ सीमांचल ज्ञान मिश्रा:
यूथ काँग्रेस के जिलाध्यक्ष करण कुमार पप्पू ने प्रेस बयान जारी कर के बताया की आजादी के बाद सबसे लम्बे व शांतिपूर्ण आंदोलन की सफलता के लिये किसानों को बधाई। इससे स्पष्ट हो गया है कि किसानों की मांगे जायज थी।करण ने कहा कि आंदोलन में जिन 700 से अधिक किसानों ने जान की कुर्बानी दी उनको विनम्र श्रद्धांजलि। सरकार समय रहते अगर मांगों को स्वीकारती तो इन घरों में अंधेरा न होता।लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन होती है । 

अहंमानी सुल्तान का सत्याग्रह से सर झुका दिया। किसान भाईयो की शहादत व्यर्थ नही गई, #नमन हैं किसानों भाईयो को और उनके संघर्ष को !! तीनों कृषि विरोधी कानून वापिस लेने पड़े। किसानों के बहते लहू, त्याग व बलिदान ने एक ऐतिहासिक अध्याय लिखा है, जिसे सदैव याद किया जाएगा।अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो।