Header Ads Widget

कोविड वैक्सीनेशन टीम पर ग्रामीणों का हमला


अधिकारियों द्वारा जागरूक करने बाद कोविड का टीका लगवाते वैक्सीनेशन का बहिष्कार करने वाले ग्रामीण

 सासाराम | जिला संवाददाता

रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड के कैथी गांव में गुरूवार को हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत कोविड वैक्सीनेशन का टीका लगाने गई स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। लोगों का उद्देश्य टीकाकरण का बहिष्कार करना था। हमले के दौरान हुई धक्का मुक्की में केयर इंडिया के वैक्सीन कोआर्डिनेटर नवीन के चेहरे और छाती पर खरोचें आई हैं। पीएचसी सूत्रों के अनुसार जब स्थानीय निवासी फिरोज अहमद और उसके परिजनों ने टीका लेने से इनकार किया तो स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें समझाना बुझाना शुरू किया। जिसे दबाव समझ कर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। और मारपीट पर उतारू हो गये। 

बाद में सूचना पाकर अवसर पर पहुंचे डॉ॰ आर्या, डॉ॰ परवेज, अस्पताल प्रबंधक अनिल सिंह और केयर इंडिया के प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने लोगों को विस्तृत रूप से वैक्सीनेशन के लाभ बताकर जागरूक किया। जिसके बाद विरोध कर रहे लोगों ने कोविड के टीके लगवा लिए। केयर इंडिया के प्रबंधक ने बताया‌ कि केयर की जिला टीम प्रमुख को घटना की जानकारी दे दी गई है। इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ॰ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों व स्वास्थ्य कर्मियों के बीच के विवाद को फिलहाल सुलझा लिया गया है।