मधुबनी से आशिष झा /लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां थाना क्षेत्र के कमतोलिया गांव निवासी युवक निर्मल कामत की हुई मौत की घटना में नया मोड़ आने के संकेत के बाद आम लोगों ने इसे हत्या करार करना प्रारंभ कर दिया। हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए लोगों की मांग जोर पकड़ने लगी है। हत्या के खुलासे की बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जा रही है। आक्रोशित लोगों ने जयकिशोर यादव, परिजन श्रवण कामत आदि की मौजूदगी में रविवार की शाम कैंडल मार्च निकाला। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसके लिए पुलिस प्रशासन को जवाबदेह माना जाएगा।
विदित हो कि विगत 8 नवम्बर को छपकी चौक के समीप स्थित एनएच सड़क पर हुई दुर्घटना में बाइक चालक निर्मल कामत की मौत हो गई थी। उनके परिजनों के द्वारा घटना को हत्याकांड से जुड़े होने की बात कही जाती रही। मृतक के भाई श्रवण कुमार द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन भी दिया गया था। लेकिन थाने को कोई ऐसा साक्ष्य नजर नहीं आया था। वैसे मामले में अनुसंधान जारी रहा। इस सड़क दुर्घटना में पैदल चल रहे छपकी गांव के एक युवक पप्पू चौधरी गम्भीर रूप से घायल हो गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सम्बंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि इसकी समीक्षा की जा रही है।