न्यूज डेस्क। बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के नए वैरिएंट मिलने से दुनियाभर में दशहत का महौल हैं। कोरोना ने एकबार फिर लोगों की टेंशन बढ़ा दी हैं।
इसी को देखते हुए बिहार सरकार भी अलर्ट हो गई हैं। खबर के अनुसार कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाई लेवल मीटिंग की हैं। इस मीटिंग में उन्होंने इसपर विस्तार से चर्चा की। साथ ही साथ कई तरह के दिशा निर्देश भी दिए ताकि बिहार में किसी तरह की कोई समस्या ना हो।
आपको बता दें की मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के संभावित खतरे को देखते हुए राज्य में पूरी सतर्कता बरती जाये। साथ ही साथ विदेश से बिहार आने वाले सभी लोगों पर नजर रखी जाये और कोरोना जांच पॉजिटिव आने पर नये कोरोना वैरिएंट ओमिक्रोन का पता लगाए।
सीएम ने कहा की राज्य के सभी जिलों में ये सुनिश्चित करें की लोग कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करें। साथ ही साथ उन्होंने कहा की कोरोना टीका का दूसरा डोज लेने का निर्धारित समय जिन लोगों का पूर्ण हो गया है, उनका टीकाकरण तेजी से कराएं।
केंद्र सरकार से शनिवार को मिली सूची के अनुसार जिले के 22 समेत 282 लोग विदेश से प्रदेश आए हैं। पटना के 22 लोगों में से 11 लोगों के नमूने जांच को भेजे गए थे, इनमें से चार की रिपोर्ट आ गई है। सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने की भी तैयारी कर रहा है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.