Header Ads Widget

गबन का एक भी आरोप साबित हुआ, तो नामांकन लूंगी वापस : निवर्तमान मुखिया संजू देवी



मधुबनी से आशिष की रिपोर्ट

लदनियां प्रखंड के सभी पंचायतों में विकास कार्य करने के लिए 15वीं वित योजना की आवंटित राशि खाते में ही पड़ी है, जिसे गठित परामर्शदात्री समिति की देखरेख में पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा खर्ज किया जाना था, जो किसी पंचायत के द्वारा नहीं किया जा सका। जबकि इसे कागज पर खर्च कर लिए जाने का आरोप लगाते हुए निर्वतमान पंचायत प्रतिनिधियों को बदनाम किया जा रहा है, जो सच्चाई से परे है। 



कई अभ्यर्थियों के द्वारा गबन का आरोप मढ़कर जनता के बीच प्रचारित किया जा रहा है। लोगों के बीच वार्षिक कार्य योजना में लिए गए प्रस्ताव को दिखाकर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। जिसका कारण बताते हुए बेलाही पंचायत की निर्वतमान मुखिया संजू देवी, सिधपा के सत्यदेव प्रसाद सिंह आदि ने बताया कि डीजीटल सिग्नेचर एक्टीवेट नहीं होने के कारण पंचायत के खाते डाली गई राशि खर्ज नहीं हो सकी है। इस पैसे को वार्षिक कार्य योजना में लिए गए प्रस्ताव के हिसाब से खर्च करना था, जो नहीं हो सका। गलत आरोप मढ़ने वालों के विरूद्ध मानहानि का मुकदमा किया जाएगा। पूछे जाने पर बीपीआरओ नरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पंचायत के खाते में राशि अंतरित की गई थी।लेकिन समय कम रहने के कारण पंचायतों के द्वारा इस राशि से कोई योजना नहीं जा सकी। राशि खाते में पड़ी है। 

पंचायत चुनाव के बाद निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा इस राशि से विभिन्न योजनाओं के निर्माण पर पंचायत के खाते में पड़ी राशि खर्च की जाएगी।