मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट ।
बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र में कटैया पंचायत के अंतर्गत कदवाही गांव से एक दो वर्षीय बच्चे की पानी में डूबने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है।मिली जानकारी के अनुसार यह घटना विगत शुक्रवार के साम करीब चार बजे की बताई जा रही है।हालाकि इस घटना की जानकारी शनिवार की सुबह में परिजनों को हुई।बताते चलें कि इस घटना की जानकारी बासोपट्टी थाना पुलिस को दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही एसआई किशोरी राम अपने बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन करना शुरू किया।मृतक बालक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के कदवाही गांव वार्ड नं 4 पुरवारी टोल निवासी लक्ष्मण यादव के पुत्र मयंक यादव के रूप में बताया गया है।
बतादे कि इस मामले की जानकारी मिलते ही जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिए।इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर आगे की करवाई किया जा रहा है।