Header Ads Widget

चैयरमैन हिमांशु कुमार को मिली फोन पर बर्बाद करने की धमकी..बासोपट्टी थाना में मामला दर्ज



मधुबनी - बासोपट्टी बिहार प्रदेश कमिटी किसान कांग्रेस नोर्थ बिहार के चैयरमेन हिमांशु कुमार को फोन कर धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है।जिसको लेकर लिखित आवेदन के आधार पर बासोपट्टी थाना पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जिसमें में बताया गया है कि उनके पड़ोस गांव के एक लकड़ा ने एक दरवाजे के सामने अकारण बैठ गया।गांव के इधर से उधर जाने वाली लकड़ी को घूरता था।जिस बात की जानकारी गांव के कई लोगो को मिला।उसके बाद गांव के कई लोगो के साथ नामजद अभियुक्त को कहा गया कि ऐसा क्यों करते हो।इतने में आक्रोशित होकर धमकी देकर घर चल गया।जिसके बाद आरोप लगाया गया है कि विभिन्न प्रकार के मोबाइल से धमकी दिया गया कि तुम और तुम्हारे परिवार को बर्बाद कर दूंगा।इन सारी समस्याओं को लेकर आवेदक ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाया है कि उक्त घटना को लेकर मेरे परिवार के सदस्य आशंका के कारण दशहत में है।साथ ही पुलिस प्रशासन से कारवाई की मांग भी किया गया है।इधर बासोपट्टी थाना पुलिस मामले गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान करना शुरू कर दिया है।