Header Ads Widget

पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन के पुण्यतिथि पर हुआ कुरान खानी, मगफिरत के लिए मांगी दुआ



सन आफ सीमांचल ज्ञान मिश्रा

 पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वर्गीय तस्लीमउद्दीन के चौथे पुण्यतिथि पर शुक्रवार को सिमांचल की सियासी राजधानी कहे जाने वाली जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के सिसौना गांव में जन्म विए सरपंच से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री तक का यात्रा करने वाले मरहूम तस्लीमुद्दीन के चौथे पुण्यतिथि पर शुक्रवार को पैतृक गांव सिसौना में एआईएमआईएम विधायक शाहनवाज आलम के उपस्थिति में कुरान खानी कर मरहूम को जन्नत नसीब करने की उलमा ए कराम द्वारा सामूहिक दुआ कर उनके मगफिरत हेतू अल्लाह से दुआ मांगी। पुण्यतिथि के अवसर पर तस्लीमुद्दीन की पैतृक गांव सिसाना में शुक्रवार को जनसैलाब उमड़ा। 

शुक्रवार को हिंदुस्तान कै सुप्रसिद्ध राजनेता सीमांचल गांधी मरहूम तस्लीमुद्दीन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कई प्रशंसक तो रूप रे तो वही कई लोग नम आंखों से उनकी बेहतरीन कार्यशैली को भी बयां किया।वहीं जिले के विभिन्न जगहों पर श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया। विधायक शाहनवाज आलम ने नम आंखों के साथ कहा कि आज मेरे पिता सीमांचल गांधी मरहूम तस्लीमुद्दीन साहब इस दुनिया में होते तो शायद इलाके की सबसे बड़ी समस्या सैलाब से मुक्ति मिल जाती। कहा कि तस्लीम साहब होते तो इस इलाके को बाढ़ से आजादी दिला देते। गौरतलब है कि सीमांचल गांधी अलहाज मरहूम तस्लीमुद्दीन साहब एक लंबे समय से सैलाब से मुक्ति दिलाने हेतु लगातार पक्ष और विपक्ष में रहकर भी आवाज बुलंद करते रहे उसी का परिणाम है कि महानंदा बेसिन प्रवीणा होटल पर लाने की दिशा में जो कि हर विधानसभा एवं लगातार अग्रसर है। पार्टी सुप्रीमो ने अहले सुबह पुण्यतिथि पर उनकी आत्मा की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना की।

कुरानखानी कार्यक्रम में मौजूद पथरबाड़ी पंचायत के निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि नन्हे राजा ने कहा कि अच्छे राजनीतिज्ञों की फेहरिस्त में पूर्व गृह राज्य मंत्री मरहूम तस्लीमुद्दीन साहब का नाम कभी भी इतिहास से मिटाया नहीं जा सकता है। कुरानखानी कार्यक्रम में मुख्य रूप से तस्लीम साहब के बड़े सुपुत्र मुकीम उद्दीन शाहबाज आलम मंजूर रफीक आलम ताबिश नूर वदूज नीम के जिलाध्यक्ष राशिद अनवर, कौशल रेजा तारिक अनवर उनके प्रतिनिधि अरशद रजा वीरता पंचायत की निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि मन्नानालुम गिर की मुखिया पंचायत के निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि ब्रांच साबिर मास्टर से आजाद आलम सामाजिक कार्यकर्ता नूर आलम बकरा गांव निवासी अफरोज आलम, शहजाद आलम रजा अंजुम सलाउद्दीन शमशेरा तोहिद आलम नूर आलम टीपू विश्वनाथ चौधरी पोलो जा शमशाद आलम यासीन आलम रजिया मत तन्हा रहमान अली राकेश अब्दुल गनी नवीन, एशियन प्राइस तहसील आफ आइस मुकर्रम आलम दानिश अख्तर रिवर करण पंचायत की वर्तमान मुखिया मेराज आलम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।