सन आफ सीमांचल ज्ञान मिश्रा :
आज अररिया जिला युवा कांग्रेस के द्वारा फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर युवा बेरोजगार दिवस के रुप में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष करण कुमार पप्पू के नेतृत्व में मनाया गया।मोके पर करण ने बताया कि आज युवा काँग्रेस के द्वारा बूट पॉलिसी कर के राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाया गया है।क्योंकि आज युवाओ के पास डिग्री तो है पर रोजगार नही है।और जिनके पास रोजगार है उनसे रोजगार छीना जा रहा है।2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जब बीजेपी की सरकार आएगी तो हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे।मोदी जी के कथनी करनी में यही फर्क है। करण ने कहा कि इस देश में सबसे बड़ा आबादी युवाओं का है।
युवाओं के भविष्य से मत खेलिए।आम आवाम परेशान हैं।महंगाई चरम पर सीमा को पार कर गया है। मोदी जी आप अपने व्यापारी मित्र अदानी अंबानी को मदद करना बंद करिए।देश के लोग त्राहिमाम कर रहे हैं।आज पूरे देश में युवा कांग्रेस के साथी राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाया गया।इस मौके यूथ काँग्रेस जिलामहासचिव सावन सागर,एनएसयुआई के जिलाध्यक्ष इरसाद सिद्दीकी, दिलकश राज,अबू बसर अंसारी,अमन सिद्दीकी, राजेश झा, समीम अंसारी,जावेद मंसूरी, जीशान राज,अमीर,राजा कुमार,सोहेल,अरवाज, रोहित कुमार,पवन दास, रोहन कुमार,अन्य कांग्रेस के साथी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.