मधुबनी - रहिका से प्रेम कुमार झा की रिपोर्ट।
प्रखण्ड के बसौली गांव के भाई बहनों को बिहार सरकार ने राज्य पुरस्कार से समान्नित किया गया । बसौली गांव के ममता कुमारी व रौशन कुमार पिता स्वर्गीय उमापति लाल दास को मिथिला पेंटिग को लोगों के बीच जागृत करने के लिए बिहार सरकार ने राज पुरस्कार से सम्मानित किया गया । जिससे बसौली गांव सहित आस पास गांव के लोगो खुशी है। इस सम्बंध में स्थानीय लोगो ने बताया कि ये दोनों भाई बहन काफी दिनों से मिथिला पेंटिंग व मधुबनी पेंडिंग के प्रति लोगों जागृत करते आ रहे है। सरकार ने उनके अच्छे कार्य व धरोहर बचाने के लिए पुरस्कृत किया है जो सराहनीय है।