अररिया, 21 सितंबर सन आफ सीमांचल ज्ञान मिश्रा ।
जिले में कोरोना टीकाकरण के मामले में आयी गिरावट को लेकर प्रशासनिक महकमा हरकत में आ चुका है। जिलाधिकारी ने 17 सितंबर को आयोजित अभियान में कमतर प्रदर्शन करने वाले प्रखंड के स्वास्थ्य अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश जारी किया है। वहीं जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच के निर्देश पर उपविकास आयुक्त मनोज कुमार ने स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए कई जरूरी दिशा निर्देश जारी किये हैं।
स्थानांतरित किये गये कई अधिकारी :
महाअभियान से जुड़ी उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पीएचसी फारबिसगंज के बीएचएम सईदउज्जमा को पीएचसी अररिया, रेफरल अस्पताल रानीगंज के बीएचएम खतीब अहमद को पीएचसी फारबिसगंज व पीएचसी अररिया की बीएचएम प्रेरणा रानी वर्मा को रेफरल अस्पताल रानीगंज स्थानांतरित किये जाने का आदेश जारी किया है।
पंचायतवार पांच वार्डों में शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करायें अधिकारी : डीडीसी
इधर जिलाधिकारी के निर्देश पर डीडीसी मनोज कुमार ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वीडियोकांफ्रेसिंग के जरिये बैठक करते हुए टीकाकरण सहित स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के विस्तार को लेकर अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिये हैं। डीडीसी ने हर सप्ताह पांच पंचायतों में विशेष अभियान का संचालन करते हुए प्रति पंचायत कम से कम पांच वार्डों में शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। इसे लेकर वार्डवार संचालित अभियान में प्रति सत्र 250 लोगों को टीका का पहला डोज सुनिश्चित कराने को कहा है। इसे ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी व आशा कर्मियों को संबंधित क्षेत्र में मोबिलाइजेशन गतिविधियों के संचालन का निर्देश दिया गया है।
नई रणनीति के तहत अभियान में तेजी लाने के प्रयास में जुटा विभाग :
सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता ने बताया समीक्षात्मक बैठक में प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं। इसे लेकर जरूरी पहल की जा रही है। डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ ने बताया जिलाधिकारी व उपविकास आयुक्त के माध्यम से टीकाकरण से संबंधित मामलों की नियमित समीक्षा की जा रही है। इस दौरान कई जरूरी दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी पहल किया जा रहा है।




0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.