Son of Simanchal, Gyan Mishra:
अररिया: बिहार के अररिया जिले में भीषण सड़क दुर्घटना में पानी मे डूबकर 5 लोगो की मौत हो गई है। वही एक ब्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।घटना पलासी थाना क्षेत्र के डाला मोड़ के समीप घटी है। जहाँ तेज रफ्तार हुंडई कार सड़क के मोड़ पर ड्राइवर की लापरवाही से सीधे पानी भरे गड्ढे में जा गिरी। घटना रात के करीब 2 बजे की है, इसलिए किसी को कोई मदद नहीं मिल पाई और गाड़ी में पानी भरने से सभी की डूबकर मौत हो गई
पकड़ी पंचायत अंतर्गत डाला गाँव मोड़ पोखर के पास तेज गति से आती वाहन के अचानक एक गड्ढे में घुसने से उस पर सवार पाँच व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई एवं एक जीवित बताया जा रहा है।
अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि उनमें से एक सुनिल मंडल ग्राम-गेरारी थाना-पालसी जो कि मेरा करीबी दोस्त था,उनकी भी मृत्यु हो गई है।सुनिल मंडल लंबे समय से डॉ अरविंद कुमार,(पूर्णिया) के क्लीनिक में कंपाउंडर था।बड़ा ही मिलनसार व्यक्ति था।उनका अचानक निधन से दुःखी एवं हतप्रभ हूँ।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं सदगति प्रदान करें।