मधुबनी - बासोपट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नियमित चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुमंत कुमार को वित्तीय व प्रशासनिक प्रभार बिहार कोषागार संहिता अंतर्गत सौंपा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सीताराम महतो ने अपने इलाज हेतु बीते माह से अवकाश पर रहने के कारण हो रहे प्रशासनिक एवं वित्तीय कार्यों में कठिनाई को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉक्टर सुमंत कुमार को यह प्रभार सौंपा गया है।
हालाकि इसकी सूचना विभाग के द्वारा निर्गत पत्र के अनुसार जिला पदाधिकारी मधुबनी,सिविल सर्जन मधुबनी,वरीय कोषागार पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को भेज दिया गया है।